The Indian team for the ICC T20 World Cup 2021 can be selected anytime in the next 24 hours. According to sources, it was learned that the BCCI had decided that it would select the Indian team after the conclusion of the fourth Test match between India vs England which was visible only on 7 September. Although the ICC has declared 10 September as the last date for all the countries to submit their full squad list.Now talking about the Indian team, many shocking faces can be seen in it, in which the names of Suryakumar Yadav and Rahul Chahar are running in the forefront.
ICC टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम का चयन अगले 24 घंटों में कभी भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक ये पता चला था की BCCI ने ये फैसला किया था की वो भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टेस्ट मैच के ख़तम होने के बाद भारतीय टीम का चयन करेगी जो 7 सितम्बर ही नज़र आ रहा था। हालांकि ICC 10 सितम्बर आखिरी तारीख घोषित कर दी है सभी देशों को अपने पूरे दल की सूची जमा करने के लिए। अब भारतीय दल की बात करें तो इसमें कई चौंकाने वाले चेहरे देखने को मिल सकते हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव और राहुल चाहर का नाम सबसे आगे चल रहा है।
#T20WorldCup2021 #IndianCricketTeam #IndianWorldCupSquad